कथित रूप से सोशल मीडिया में वायरल एक ऑडिओ में ये दावा किया जा रहा है कि 2 रुपए प्रति ट्वीट के हिसाब से भाजपा के समर्थन में ट्वीट किया जाता है। वायरल ऑडियो में बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान का भी नाम लिया गया है।
कल ट्वीटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में हैशटैग चलाया गया था। #योगीजीकासशक्त_उत्तरप्रदेश हैशटैग के साथ लगभग 50 हज़ार से ज़्यादा बार ट्वीट किया गया।
एक्टर गजेंद्र चौहान ने इस हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए, साथ ही लोगों से भी इसी हैशटैग के साथ ज़्यादा से ज़्यादा ट्वीट और रिट्वीट करने की अपील भी की।
उसके बाद से ही एक्टर सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आगये। लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सेवानिवृत्त आईएएस सुर्य प्रताप सिंह ने एक ऑडियो शेयर करते हुए ये दावा किया कि एक्टर गजेंद्र चौहान 2 रुपए प्रति ट्वीट के हिसाब से देकर सोशल मीडिया में हैशटैग चलवा रहे हैं।
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1399018484734959619?s=19
वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को समझा रहा है कि कैसे और कितना ट्वीट करना है। एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को बताया जा रहा है कि एक आईडी से कम से कम 25 ट्वीट होना चाहिए। जो वो पूछता है कि ये कौन करवा रहा है तो दूसरा व्यक्ति बोलता है कि गजेंद्र चौहान द्वारा ये ट्रेंड चलाया जा रहा है।
कथित ऑडियो वायरल होने के बाद एक्टर गजेंद्र चौहान ने योगी के समर्थन में हैशटैग की अपील वाला ट्वीट डिलीट कर दिया।
सोशल मीडिया पर ये ऑडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। अब तक 51 हज़ार लोग ट्वीटर पर इसको देख चुके हैं।
पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी ट्वीट कर इस ऑडियो क्लिप का ज़िक्र करते हुए एक्टर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है “‘2 रु पर ट्वीट मिलेगा, एक अकाउंट से 25 ट्वीट करने होंगे, गजेंद्र जी RT करेंगे’
‘ताजा टूलकिट’ में कथित रूप में पहली बार स्वीकार लिया गया की भक्तों का पर ट्वीट रेट 2 रु ही है।
अधिकारी करोड़ों ले रहे हैं, भक्तों को दो रु मिल रहे हैं?
इस आडियो की जाँच करे @Uppolice।”
‘2 रु पर ट्वीट मिलेगा, एक अकाउंट से 25 ट्वीट करने होंगे, गजेंद्र जी RT करेंगे’
‘ताजा टूलकिट’ में कथित रूप में पहली बार स्वीकार लिया गया की भक्तों का पर ट्वीट रेट 2 रु ही है।
अधिकारी करोड़ों ले रहे हैं, भक्तों को दो रु मिल रहे हैं?
इस आडियो की जाँच करे @Uppolice।
😂😂😂😂😂
— Rohini Singh (@rohini_sgh) May 30, 2021
आपको बता दें कि टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान आये दिन मोदी और योगी के समर्थन में ट्वीट करते रहते हैं। आये दिन ही वे मोदी और योगी के समर्थन में ट्रेंड चलाते हैं। लोगों से मोदी और योगी के समर्थन में हैशटैग चलाने की अपील भी करते रहते हैं।
ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या एक्टर गजेंद्र चौहान भाजपा से पैसे लेकर उनके समर्थन में ट्रेंड चलवाते हैं?
कथित वायरल ऑडियो भी इस बात की पुष्टि कर रहा है कि एक्टर द्वारा पैसों के एवज में इस तरह के ट्रेंड चलाये जा रहे हैं।