Journo Mirror
भारत

बिहार: कांग्रेस नेता जियाउर्रहमान की निर्मम हत्या, मस्कूर उस्मानी ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की

बिहार में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के ज़िला अध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ़ बब्बन की निर्मम हत्या ने एक बार फ़िर बिहार की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया हैं।

परिजनों के मुताबिक़, बब्बन रोजाना आठ से नौ बजे तक घर आ जाते थे लेकीन बुधवार को देर रात तक नहीं आए तो उनकी तलाश की गई. फोन किया गया तो मोबाइल भी बंद था. सुबह कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि बगीचा में एक लाश पड़ी है. जब लाश की पहचान की गई तो वह बब्बन की ही थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलीस ने जब जांच की तो मृतक बब्बन के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए तथा शरीर पर खून के धब्बे भी मिले हैं।

मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार का कहना हैं कि, मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. ऐसा लगता है कि इनके साथ मारपीट की कई है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई जा रही है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

कांग्रेस नेता मस्कूर उस्मानी के अनुसार, दरभंगा जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष ज़ियाऊर रहमान (उर्फ बब्बन) भाई के हत्या की खबर मिलते ही शोभन घटनास्थल पर पहुँच कर प्रशासन को इस निर्मम हत्या की शीघ्र जाँच के लिए दरभंगा SSP के नेतृत्व में SIT का घटन करवाकर कर अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की माँग किया।

मस्कूर आगे कहते हैं कि, SIT गठित कर दी गईं हैं और वह अपना काम कर रही है, संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है, प्रशासन 48 घंटे की तय सीमा में अपराधियों को पकड़ कर कठोरतम सजा दिलाएगी।

Related posts

Leave a Comment