राजस्थान में मुस्लिम विरोधी हिंसा लगातार बढ़ती ही जा रहीं है, कभी सब्जी वालों को नाम पूछकर पीटा जा रहा है तो कभी धार्मिक पहचान के कारण मुसलमानों पर हमले किए जा रहें है।
ताज़ा घटना जयपुर के ब्रह्मपुरी की है, जहां 8-10 लोगों के एक समूह ने समीर नाम के एक मुस्लिम युवक पर उसका नाम पूछकर हमला कर दिया।
इस दौरान नशे में धुत कट्टरपंथियों ने समीर को उसकी पहचान के आधार पर निशाना बनाते हुए बेरहमी से पीटा, जिसके कारण पीड़ित को गंभीर चोटे भी आई है।
घटना के वक्त रास्ते से गुज़रते हुए एक मुस्लिम परिवार ने हस्तक्षेप करते हुए हमलावरों से समीर की जान बचाई।
जिसके बाद वह लोग उसे गणगौरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस घटना से जुड़ी कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें एक परिवार मदद की गुहार लगाता दिख रहा है, जबकि दूसरी वीडियो में समीर हमले के बारे में बता रहा है।
इस घटना को लेकर राजस्थान पुलिस ने जयपुर पुलिस को मामले की जाँच करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।