Journo Mirror
भारत

भाजपा नेता द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित करने का दावा निकला झूठा, यूपी कांग्रेस ने गलत दावे के साथ शेयर किया फोटो

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लोकमत द्वारा सर्वश्रेष्ठ सांसद के अवॉर्ड से नवाजा गया हैं।

जिसके बाद से ट्विटर पर एक झूठा दावा शेयर किया जा रहा हैं, इस दावे को यूपी कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया हैं।

यूपी कांग्रेस ने कार्यक्रम की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया हैं कि, वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कराया जा रहा है. इतना काफ़ी है यह बताने के लिये कि…’ये रिश्ता क्या कहलाता है…?’

इसके अलावा कांग्रेस सेवादल पश्चिम बंगाल ने भी इसी को कॉपी पेस्ट करते हुए ट्विट किया हैं।

अनूप यादव नामक एक अन्य व्यक्ती ने वहीं तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कराया जा रहा है. इसलिए आज तक इनपर या जहर उगलने वाले इनके भाई पर न तो सीबीआई, न ईडी किसी ने हाथ नही डाला. अब तो समझो मेरे प्रिय अंधभक्तों ये रिश्ता क्या कहलाता है नही ये रिश्ता बहुत कुछ कहलाता है।

हालांकि जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो पता चला ये दावा झूठा हैं, असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने नहीं बल्कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया हैं. मुरली मनोहर जोशी तो खुद असदुद्दीन ओवैसी को बधाई देने आए थे, जिसके बाद वह ओवैसी के ही साइड में खड़े हो गए।

इस कार्यक्रम की पूरी वीडियो एआईएमआईएम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से भी शेयर की हैं, जिसमें इस झूठे दावे की पूरी सच्चाई उजागर हो रहीं हैं।

आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता शरद पवार, बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी अतिथि बनकर आए थे इसलिए ये सभी मंच पर उपस्थित थे और जब RJD सांसद मनोज कुमार झा अवॉर्ड लेने आए तब भी बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी उनके साइड में ही खड़े थे।

Related posts

Leave a Comment