Journo Mirror
भारत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीते 5 मुस्लिम उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है. एक बार फिर एग्जिट पोल को झूठा साबित करते हुए BJP तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी राजनीतिक दल को लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने का मौका मिल रहा है।

आपको बता दें कि, इस बार हरियाणा में सबसे अधिक यानी पांच मुस्लिम उम्मदीवार चुनाव जीतने में कामयाब हुए, पिछली बार यह संख्या महज 3 थीं।

नूंह विधानसभा (Nuh Assembly constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आफताब अहमद ने धमाकेदार जीत दर्ज की हैं। इन्होंने 91,883 वोट हासिल करके अपने विरोधी उम्मीदवार को 46963 वोटों के मार्जिन से हराया हैं।

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने एक तरफ़ा जीत हासिल करके सबको चौंका दिया है. मामन ने 98441 वोटों के बड़े मार्जिन के साथ अपने विरोधी उम्मीदवार को हराया है।

ये सीट इस चुनाव में सबसे हॉट सीट में गिनी जा रही थी क्योंकि कुछ अरसा पहले इसी विधानसभा के अंतर्गत सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिसमें मामन खान की गिरफ़्तारी भी हुई थी।

पुन्हाना विधानसभा से कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार चौधरी मुहम्मद इलियास लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उनको कुल 85,300 वोट मिले है।

हथीन से कांग्रेस के मुहम्मद इसराइल ने 32396 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज़ की. जगाधारी विधानसभा से प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रह चुके और कांग्रेस के प्रत्याशी अकरम खान (Akram Khan) ने बड़ी चुनावी जीत हासिल करके सबको chaunka दिया है।

आपको बता दें कि, अकरम खान इससे पहले भी 2009 में बसपा की तरफ से विधायक चुने जा चुके हैं। इस सीट पर अकरम खान के अलावा कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीता है।

Related posts

Leave a Comment