Journo Mirror
भारत

असदुद्दीन ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात, UCC के मुद्दे पर मांगा समर्थन

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान मुस्लिम नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के मुद्दे पर के.चंद्रशेखर राव से समर्थन मांगा हैं तथा इसका विरोध करने की गुज़ारिश की हैं।

मुलाक़ात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, हमने तेलंगाना के सीएम केसीआर से मुलाकात की और उनके साथ पीएम द्वारा प्रस्तावित यूसीसी पर चर्चा की।

हमने सीएम को बताया कि यह न केवल मुस्लिमों का मुद्दा है बल्कि ईसाईयों का मुद्दा भी है, यह देश की सुंदरता और संस्कृति को नष्ट कर देगा. यदि यूसीसी लागू किया जाएगा तो देश का बहुलवाद समाप्त हो जाएगा जो अच्छी बात नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस को बहुलवाद पसंद नहीं है जो हमारे देश की खूबसूरती है. सीएम केसीआर ने हमें आश्वासन दिया है कि वे यूसीसी का विरोध करेंगे।

https://maktoobmedia.com/latest-news/asaduddin-owaisi-aimplb-leaders-meet-cm-kcr-ask-his-support-in-opposing-ucc/?s=08

ओवैसी ने मीडिया के ज़रिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करने की अपील की हैं।

आपको बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती खलील अहमद साहब (शेखुल जामिया जामिया निज़ामिया और सदस्य एआईएमपीएलबी), मौलाना अकबर निज़ामुद्दीन हुसैनी साबेरी साहब (जामिया निज़ामिया के कुलपति, एआईएमपीएलबी के संस्थापक सदस्य), मौलाना डॉ. मोहम्मद मतीनुद्दीन क़ादरी साहब (संस्थापक सदस्य एआईएमपीएलबी), मौलाना सैयद मसूद हुसैन मुज्तेहदी साहब (जमाते मेहदाविया और संस्थापक सदस्य एआईएमपीएलबी), मौलाना डॉ. मुश्ताक अली साहब (उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मजलिस ताम्र-ए-मिल्लत सदस्य एआईएमपीएलबी), मुफ्ती ग्यासुद्दीन रहमानी साहब (सदर जमीयतुल उलेमा, तेलंगाना), हेफ़ेज़ पीर शब्बीर साहब (सदर जमीयतुल उलेमे, तेलंगाना), मौलाना हमीद मोहम्मद खान साहब (जमात-ए-इस्लामी), मौलाना हुसामुद्दीन सानी जाफ़र पाशा साहब (अमीरे अमरते मिल्लत-ए-इस्लामिया), मौलाना डॉ. सैयद निसार हुसैन रज़ा हैदर आगा साहब (शिया समुदाय), जनाब ज़ियाउद्दीन नैय्यर साहब (सदर मजलिस तामीर-ए-मिल्लत), जलीसा यासीन सुल्ताना एडवोकेट साहेबा (संयोजक महिला विंग एआईएमपीएलबी), जनाब मौलान शफ़ीक़ आलम साहब (जमात अहले हदीस), सैयद अहमद अली हुसैनी अल क़ादरी सईद बाबा साहब (सदर क्वाड्रिया इंटरनेशनल) भी मौजूद रहें।

Related posts

Leave a Comment