Journo Mirror
भारत

तेलंगाना: उद्योग मंत्री KTR ने दिया विवादास्पद बयान, बोले- अगर ज़रूरत पड़ी तो अल्लाह और भगवान से भी लड़ेंगे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में हैं इसी बीच मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे एवं आईटी और उद्योग मंत्री केटीआर ने विवादास्पद बयान देकर तेलंगाना का माहौल गर्म कर दिया हैं।

चुनावी यात्रा के दौरान केटीआर ने गाड़ी से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर ज़रूरत पड़ी तो हम अल्लाह और भगवान से भी लड़ेंगे।

अपने संबोधन में केटीआर ने आरोप लगाया कि, बीआरएस को धमकाने और चुप कराने के लिए कई साजिशें रची जा रही हैं, हालांकि हम डरेंगे नहीं. जब तक आप लोग हमारा साथ देंगे, तो हम जरूरत पड़ी तो अल्लाह और भगवान से भी लड़ेंगे. हम हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहेंगे।

केटीआर के इस बयान को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के खिलाफ बताया जा रहा हैं तथा दोनों समुदाय के लोगों में काफ़ी नाराज़गी भी देखी जा रहीं हैं।

सोशल एक्टिविस्ट समीउल्लाह ख़ान ने इस घटना से जुड़ी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, यह बयान मुसलमानों पर हमला और अपमान है, किसी भी कीमत पर अस्वीकार्य है. असदुद्दीन ओवैसी चुनाव में बीआरएस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, औवेसी बंधुओं को केटीआर की निंदा करनी चाहिए और माफी नहीं मांगने पर बीआरएस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment