Journo Mirror
India

स्वतंत्रता दिवस पर सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में तिरंगा फहराना अनिवार्य: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का निर्देश

रायपुर — छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने प्रदेश की सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का आदेश जारी किया है।

यह निर्देश भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जारी किया गया है, ताकि राष्ट्रीय गौरव, एकता और भाईचारे को बढ़ावा दिया जा सके।

सोमवार को जारी पत्र में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है और यह धार्मिक पहचान से ऊपर है। उन्होंने लिखा, “झंडे का सम्मान हर धर्म से बढ़कर है।”

निर्देश के अनुसार, सभी मुतवल्ली (वक्फ संपत्तियों के प्रबंधक) यह सुनिश्चित करें कि मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों के मुख्य द्वार पर इमाम या कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया जाए।

डॉ. राज ने कहा, “जो लोग तिरंगे और देश से प्रेम नहीं करते, उन्हें इस भूमि पर रहने का अधिकार नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ इस्लामी संस्थानों में पारंपरिक रूप से झंडा फहराने की परंपरा नहीं रही है, लेकिन राष्ट्रीय प्रतीक को प्रदर्शित करने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

वक्फ बोर्ड ने अपने पत्र में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझते हुए उसकी गरिमा बनाए रखें और देशभक्ति, एकता व भाईचारे का संदेश फैलाएं।

Related posts

Leave a Comment