Journo Mirror
India

अलीगढ़: व्यापारी की हत्या के मामले में हिंदूवादी नेता पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार

अलीगढ़: व्यापारी की हत्या के मामले में हिंदूवादी नेता पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 वर्षीय दोपहिया वाहन शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में हिंदुत्व संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा (ABHM) की कुख्यात नेता पूजा शकुन पांडे को राजस्थान के भरतपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूजा शकुन पांडे वही नेता हैं जिन्होंने 2019 में महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारी थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की खुलेआम प्रशंसा की थी। वह खुद को “अन्नपूर्णा मां” कहती हैं और महामंडलेश्वर का पद भी धारण करती हैं।

अलीगढ़ के एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक कुमार पांडे, जो अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता हैं, पर अभिषेक गुप्ता की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस दंपति ने दो पेशेवर शूटरों — मोहम्मद फजल और आसिफ — को हत्या के लिए सुपारी दी थी।

बताया जा रहा है कि अभिषेक गुप्ता और पूजा शकुन पांडे के बीच तनावपूर्ण व्यक्तिगत संबंध थे। गुप्ता के परिवार का आरोप है कि पूजा उनका यौन उत्पीड़न कर रही थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने उससे दूरी बना ली थी। पुलिस का मानना है कि असफल व्यापारिक लेन-देन ने भी हत्या की वजह में भूमिका निभाई हो सकती है।

गुप्ता की 26 सितंबर को हाथरस जाने वाली बस में सवार होते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे के पास निशाना बनाया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मुख्य शूटर आसिफ को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम था, जबकि उसका साथी फजल भी बाद में पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।

पुलिस के मुताबिक, हत्यारों को 3 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से 1 लाख रुपये पहले ही अदा कर दिए गए थे। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला कि अगस्त से सितंबर के बीच अशोक पांडे ने फजल से 27 बार और पूजा शकुन पांडे ने 11 बार संपर्क किया था।

अशोक पांडे पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं और उनका नाम भी पूजा के साथ एफआईआर में दर्ज है।

इस सनसनीखेज मामले ने अलीगढ़ में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। गौरतलब है कि 2019 में गांधीजी के पुतले पर गोली चलाने की घटना के बाद पूजा शकुन पांडे को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी देशभर में व्यापक निंदा हुई थी।

Related posts

Leave a Comment