मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में बीजेपी नागौद क्षेत्र अध्यक्ष पुलकित टंडन के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत के आधार पर नागौद थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीड़िता के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे उसे एक ग्राहक से मिलने के बहाने गोदाम (वेयरहाउस) बुलाया गया था। आरोप है कि वहां पहुंचने पर उसने पुलकित टंडन को शराब पीते हुए पाया। जब महिला ने वहां से जाने की कोशिश की तो टंडन ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ लिया।
महिला ने आरोप लगाया कि खुद को बचाने के लिए उसने टंडन का मोबाइल फोन फेंक दिया और वहां से भागने लगी, जिसके बाद टंडन ने उसका पीछा किया और उस पर शराब की बोतल फेंकी।
पीड़िता का कहना है कि टंडन ने उसके साथ थप्पड़ मारकर और धक्का देकर मारपीट की, जिससे वह लोहे की रॉड से टकरा गई। जब वह देर तक घर नहीं लौटी तो उसकी मां और भाई मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गई और वीडियो बनाने से रोका गया।
इसके बाद महिला अपने परिवार के साथ नागौद थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी से अभी पूछताछ नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनके बीच किसी पुराने विवाद की भी जांच की जा रही है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए मध्य प्रदेश में “जंगलराज” का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने दावा किया कि महिला को लोहे की रॉड पर गिराए जाने के बाद भी हमला जारी रहा और बाद में राजनीतिक संरक्षण का हवाला देकर समझौते का दबाव बनाया गया।
आम आदमी पार्टी (AAP) की मध्य प्रदेश इकाई ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है।
वहीं कांग्रेस नेता डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंहपुरा थाने पहुंचकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी जिला महामंत्री रमाकांत गौतम ने पुलकित टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

