Journo Mirror
भारत

तालीबान ने भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर दुःख जताया, बोले- दानिश की मौत में हमारा हाथ नही है

पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित मशहूर भारतीय फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत पर तालिबान ने इजहार ए अफ़सोस ज़ाहिर किया।

तालीबान के प्रवक्ता ने ज़बीउल्लाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत का हमें दुःख है। हमारा दानिश की मौत से कोई ताल्लुक नही है।

दानिश अफगानिस्तान में तालिबान और अफगान फौजियों के बीच चल रही जंग को कवर कर रहे थे जिस दौरान उनकी गोली लगने से मौत हो थी।

सोशल एक्टीविस्ट शाहनवाज अंसारी का कहना है कि “तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने CNN को दिए अपने बयान में कहा-
“जंगी इलाके में दाख़िल हो रहे किसी भी सहाफी को हमें इत्तलाअ करनी चाहिए। हम उस शख़्स का ख़ास ख्याल रखेंगे। हमें भारतीय सहाफी दानिश सिद्दीक़ी की मौत का दुःख है और कहा- इसमें हमारा हाथ नही है”।

दानिश सिद्दीकी को आज दिल्ली के ओखला में दफनाया जाएंगा। उनका शव एयरपोर्ट से घर के लिए रवाना हो चुका है।

भारत की राजधानी दिल्ली समेत तमाम शहरों में दानिश को श्रद्धांजलि दी जा रही है। तथा तमाम नेता उनके घर दुःख में शामिल होने भी पहुंच रहे है।

Related posts

Leave a Comment