रूस और यूक्रेन के बीच चल रहें युद्ध के बीच तालिबान ने अपना बयान ज़ारी करते हुए दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की हैं।
तालिबान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सलाह देते हुए कहा हैं कि दोनों ही देश संयम बरते और ऐसे हालात पैदा न होने दे जिससे हिंसा को और बढ़ावा मिले।
तालिबान का कहना है कि हम इस पूरे मामले पर करीबी नजर रखे हुए है. तथा हमे आम नागरिकों की मौत की चिंता हैं।
पत्रकार आदित्य राज कौल ने तालिबान के बयान की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, तालिबान का कहना है कि वे स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और दोनों पक्षों से संयम बरतने की मांग करते हैं. दोनों पक्षों को ऐसी स्थिति पैदा करने से बचना चाहिए जो हिंसा को तेज करें. तालिबान ने बातचीत का भी आह्वान किया।
You can’t make this up. Taliban issues statement on Russia-Ukraine war. Taliban says they are monitoring situation closely and calls for restraint by both parties. “All parties need to desist from taking positions that could intensify violence”. Taliban calls for dialogue. pic.twitter.com/r2wOFH0sSf
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 25, 2022