432 रोगियों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने शानदार प्रोग्राम आयोजित कर संस्था के तीन सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुये अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने अवार्ड पाने वाले अब्दुल क़ादिर, यासिर नवाज़ और आफ़ताब अहमद के बारे में बताते हुये कहा कि अब्दुल क़ादिर पिछले 3 वर्षों से अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप)से जुड़कर 4 दर्जन से अधिक रोगियों को ब्लड दिलाने का काम किया है, वहीं अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट) ग्रुप के यासिर नवाज़ और आफ़ताब अहमद ने पिछले एक हफ्ते में 27 ब्लड डोनेशन कराई है।
इसके अतिरिक्त यासिर नवाज़ और आफ़ताब अहमद ने संस्था को बहोत मज़बूती देने का कार्य किया है. ज़ाकिर हुसैन ने अपने सम्बोधन में यह कहा कि जनता को रक्तदान को लेकर जागरुक बहुत ज़रूरी है।
इस अवसर पर प्रोग्राम के मुख्य अतिथि हाफ़िज़ अब्दुल्लाह ने कहा कि रक्तदान के ज़रिया अल फ़लाह फाउंडेशन समाज के लोगों के मध्य मानवता एवं प्रेम का माहौल बनाने का काम कर रही है।
प्रोग्राम से पूर्व हाफिज अब्दुल्लाह, फ़रहान ओबैद,यासिर नवाज़ और आफ़ताब अहमद का अल फ़लाह फाउंडेशन संस्थापक और संस्था के माज़ संजरी आदि ने ज़बरदस्त इस्तेकबाल किया।
प्रोग्राम में अब्दुलक़ादिर के अवार्ड को फरहान ओबैद ने प्राप्त किया। वहीं यासिर नवाज़ और आफ़ताब अहमद ने माज़ संजरी,तहज़ीब मुबारकपूरी आदि से अपना अवार्ड प्राप्त किया।प्रोग्राम के बाद मीडिया से बातचीत में ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हमें धर्म,जाति,रंग,अगड़ा,पिछडा की भावना ऊपर उठकर सबकी मदद करनी होगी।
हमें देश के लोगों के सत्य प्रेम और शान्ति से रहना होगा,तब जाकर देश आगे बढ़ेगा और देश के लोग समृद्धि होंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के मुस्लिम सदस्यों ने आज़मगढ़ के ग्राम शेरवा की हिन्दू बहन करिश्मा को रक्त देने के लिये आज़मगढ़ से वाराणसी की यात्रा की।
यह हम सबके एवं अल फ़लाह फाउंडेशन के उच्च विचार और नेक विचारधारा को दर्शाता है।इस अवसर पर आसिम,अमान,अबदुल्लाह,सैफ समेत एक बड़ी संख्या में अल फ़लाह फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।