हिन्दूस्तान के मशहूर उद्योगपति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहद करीबी गौतम अडानी की संपत्ति इस वर्ष 16.2 अरब डॉलर तक बढ़ गयी है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, मौज़ूदा समय में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। जिसके कारण अडानी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति बन चुके हैं।
गौतम अडानी की संपत्ति संपत्ति 16.2 अरब डॉलर बढ़ने से अब वह इस साल संपत्ति बढ़ाने वाले उद्योगपतियों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुके है।
गौतम अडानी ने संपत्ति बढ़ाने के मामले में मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है तथा अंबानी की कमाई इस साल अडानी के मुकाबले आधी रह गयी।
रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की कमाई इस साल अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस से भी ज्यादा हुई है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अडानी की संपत्ति बढ़ने पर ट्विट करते हुए तंज कसा “आपकी संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी?
शून्य। आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि उसने ₹12 लाख करोड़ कमाकर अपनी संपत्ति 50% बढ़ा ली। आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों?”