Journo Mirror
भारत

जब ऐली क्लब को मिला था नेशनल रिकॉर्ड, Limca Book of Records में हुआ था नाम दर्ज

ऐली क्लब के 12वें सीजन को नई दिल्ली के होटल अशोक, चाणक्यपुरी में धूम-धाम से मनाया गया और 11 सीजन पूरे होने के बाद इस सीजन को इतनी धूम-धाम के साथ सेलीब्रेट किया गया कि ऐली क्लब का नाम “लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्डस” में दर्ज हो गया।

यह रिकॉर्ड 18 अगस्त 2008 को बनाया गया

ऐली क्लब की रैंपगुरू एवं डायरेक्टर संबिता बोस ने बताया कि ऐली क्लब के इस पोपुलर आईक्यू एवं पर्सनलिटी डवलपमेंट ब्यूटी पेजेंट शो का नाम देश की पोपुलर रिकॉर्डस बुक “लिमका बुक ऑफ़ रिकॉर्डस” में दर्ज हुआ है। यह टीम ऐली क्लब के लिए गौरव की बात है।

ऐली क्लब की शुरुआत आज से लगभग 25 साल पहले हुई थी, जिसका प्रस्ताव बॉलीवुड के मशहूर कलाकार “अमरीश पुरी” ने दिया था। उसके बाद दिल्ली के एम एम मेहता ने सन् 1997 ई. में इस क्लब की नींव रखी और इसको भारत सरकार से रजिस्टर्ड भी कराया। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य था, “देश के टैलेंट को एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना।” इसलिए ऐली क्लब ने एक अवॉर्ड शो की शुरुआत की, जिसका नाम “मिस एंड मिस्टर टीन” रखा गया। इस शो को संबिता बोस ने डायरेक्शन दी और एम एम मेहता इसके प्रैसीडेंट बने।

मिस टीन एंड मिस्टर टीन के पहले सीजन का आयोजन 04 अगस्त 1997 ई. को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया, जिसमें देश के कोने-कोने से 13-19 वर्ष की अवस्था वाले कन्टस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस सीजन की मिस टीन का क्राउन मिस रशाली और मिस्टर टीन का क्राउन मिस्टर उमेश ने पहना। इसी प्रकार ऐली क्लब संस्था ने लगातार दूसरे, तीसरे, चौथे…. सीजन से लेकर हाल ही में 24वें सीजन का सफल आयोजन किया है।

ऐली क्लब का यह 24वां सीजन 21 अगस्त 2022 को नई दिल्ली के 5 स्टार होटल “सेवन सीज” में मनाया गया। इस शो के चीफ गेस्ट एवं फाइनल जज बॉलीवुड सिनेमा के पोपुलर एक्टर तुषार कपूर, संजय कपूर, पूजा बनर्जी, मनोज तिवारी आदि मशहूर हस्तियां थे। इस साल की मिस टीन का खिताब मुंबई की रिफ़काह दास गुप्ता और मिस्टर टीन का क्राउन बंगलुरू के धीरेन पठानिया ने जीता। इसके साथ ही मिस टीन 2022 की फर्स्ट रनर अप पंजाब की नीलाक्षी एवं सेकेंड रनर अप रांची की अनीषा सेन गुप्ता रही। इसी प्रकार मिस्टर टीन 2022 के फर्स्ट रनर अप अभय कुमार रज़ाक एवं सेकंड रनर अप नई दिल्ली के ईशान रेयू रहे।

Related posts

Leave a Comment