जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार द्वारा अंजाम दी गईं आतंकी घटना के शिकार पीड़ित परिवार को तेलंगाना सरकार देगी सरकारी नौकरी और 2 बीएचके का फ़्लैट।
इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई थीं जिनमें से एक हैदराबाद के सैफुद्दीन भी थे, शहीद सैफुद्दीन के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक ने विधानसभा में आवाज़ बुलंद की थीं।
एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि, मैं सरकार से दरख्वास्त करता हूं कि मृतक की पत्नि को सरकारी नोकरी, 2 बेडरूम का फ्लैट एवं कुछ आर्थिक मदद दी जाए।
जिसके जवाब में तेलंगाना की केसीआर सरकार ने कहा कि, हम कल ही ऑर्डर करके पीड़ित की पत्नि को सरकारी नौकरी एवं मृतक की तीनों बच्चियों के 2-2 लाख रुपए फिक्स डिपोजिट करेंगे।
इसके अलावा केसीआर सरकार के मंत्री ने कहा कि, मैं कल ही ऑर्डर करके उनको एक घर भी दिला दूंगा. केसीआर सरकार के इस कदम की चारों तरफ़ चर्चा हो रहीं हैं।
पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के मुताबिक़, AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने ट्रेन की आतंकी घटना में मारे गये सैफ़ुद्दीन की पत्नी के लिए तेलंगाना सरकार से सरकारी नौकरी, मुआवज़ा व घर की मांग की, जिसके बाद मंत्री KTR राव ने मांग को माना व सैफ़ुद्दीन की पत्नी को सरकारी नौकरी, घर व पार्टी की तरफ़ से तीनों बच्चों को 2,2 लाख₹ देने का ऐलान किया और कहा कि हम CM से पूछकर सरकार की तरफ़ से भी कुछ देने की कोशिश करेंगे।
अशोक गहलोत जी एक व्यक्ति आपके राज्य का भी मारा गया क्या आप भी पीड़ित परिवार को मुआवज़ा, नौकरी देने का ऐलान कर सकते है?
नीतीश कुमार जी एवं तेजस्वी यादव जी ट्रेन की आतंकी घटना में एक व्यक्ति व गुड़गांव की मस्जिद में आपके राज्य के एक इमाम को मारा गया है, क्या आपकी सरकार भी इस घटना की निंदा करते हुए दोनों परिवारों को मुआवज़ा, नौकरी या किसी भी प्रकार की सहायता देने का ऐलान करेगी?