हाल ही में भारत में हुई पत्रकारों की गिरफ्तारी और रमेश बिधूड़ी की हेट स्पीच का मामला विश्व के सबसे बड़े संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ में उठा हैं, जिसको भारत के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा हैं।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता अजित साही ने देश के तमाम हालात के बारे में दुनिया को जानकारी देकर ध्यान खींचने की कोशिश की हैं।
अजित साही ने पत्रकार प्रबीर पुरकायस्था की गिरफ्तारी का मामला मानवाधिकार परिषद में उठाया. इसके साथ साथ उन्होंने बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी द्वारा संसद में दानिश अली के लिए कहें गए अपशब्दों का भी मुद्दा उठाया।
अजित साही का कहना है कि, दानिश अली को मुस्लिम होने के वजह से संसद में निशाना बनाया गया था. इसके अलावा उन्होंने सरकार की तानाशाही की ओर भी परिषद का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
आपको बता दें कि, रमेश बिधूड़ी द्वारा मुसलमानों को निशाना बनाते हुए जो अपशब्द कहे थे उसको लेकर पूरी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हो रहीं हैं।