राजधानी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार अब आरोपियों से वसूली करने की योजना बना रहीं हैं, यह वसूली योजना वहीं हैं जिसका इजाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।
अगर साफ़ शब्दों में कहा जाएं तो अरविंद केजरीवाल भी योगी आदित्यनाथ के नक्शे कदम पर चलने लगे हैं. दिल्ली सरकार की तरफ़ से गठित आयोग ने तोड़फोड़ करने वालों की वीडियो फुटेज मांगे हैं ताकि नुकसान की भरपाई की जा सकें।
दिल्ली सरकार की ओर से गठित उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा दावा आयोग (NEDRCC) ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया हैं कि, पीड़ितों के आवेदनों का निपटारे के साथ अब अगला कदम संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से वसूली करने का हैं।
आयोग के एक सदस्य ने जानकारी देते हुए कहा है कि, दिल्ली पुलिस से दंगों के दौरान तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के वीडियो फुटेज मांगे हैं ताकि दंगों के दौरान तोड़फोड़ और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली की जा सकें।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बीते 3 साल पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को काफ़ी नुकसान पहुंचाया गया तथा 53 लोग भी मारे गए थे।