Journo Mirror
भारत

रिहाना के ट्वीट पर देश का अंदरूनी मामला बताने वाले, कोरोना से होने वाली मौतों पर चुप क्यों हैं: इमरान प्रतापगढ़ी

पूरा देश कोरोना संकट के बुरे दौर से गुज़र रहा है लोग ऑक्सीजन और मूलभूत स्वास्थ सुविधाओं के आभाव में दम तोड़ रहे हैं

किसान आंदोलन के समय मशहूर पॉप सिंगर रिहाना के एक ट्वीट पर पूरे देश में बवाल सा मच गया था क्रिकेट जगत से लेकर सिनेमा तक के विभिन्न हस्तियों ने इसे देश के खिलाफ एक षड्यंत्र बताया था लेकिन आज जब पूरा देश संकट से गुजर रहा है तो उन्होंने चुप्पी साध रखी है

इसपर कांग्रेस नेता एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी निशाना साधते हुए कहा कि रिहाना के ट्वीट पर देश का अंदरूनी मामला बताने वाले तमाम क्रिकेटर/अभिनेता ऑक्सीजन की कमी से मरते हुए लोगों को देखकर होंठ सिल के क्यूँ बैठे हैं ?
देशवासियों ने ही तुम्हें हीरो बनाया है, क्या तुम्हें इनकी चीखें नहीं सुनाई पड़ रहीं ?

प्रतापगढ़ी के इस इस ट्वीट को ट्विटर यूजर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं जावेद अख्तर नाम की एक ट्विटर यूजर ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब अख्तर को भारत मे ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोगो की चिंता है मगर हमारे देश के सेलिब्रिटी सचिन,अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,अजय देवगन व सुनील शेट्टी व सलमान खान सभी सिस्टम के सामने नतमस्तक है। शर्म आनी चाहिए।

https://twitter.com/JavedAk53635529/status/1386286890647621640?s=19

Related posts

Leave a Comment