यूनाइटेड नेशन में भारतीय अल्पसंख्यकों की चिंता को लेकर एक बार फ़िर सवाल खड़े किए गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक फर्नांडो डी वेरेन्स ने अमेरिकी आयोग US Commission on International Religious Freedom (USCIRAF) में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं।
फर्नांडो डी वेरेन्स के मुताबिक़, भारत में अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों का लगातार हमले हो रहें है. उन्होंने आदिवासी और दलितों की स्थिति को लेकर भी चिंता व्यक्त की हैं।
संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी आयोग (USCIRAF) के सामने कहा कि भारत में हालात को तीन शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है।
डी वेरेन्स का कहना है कि भारत में मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित और आदवासियो को को निशाना बनाते हुए उन्हें डराने-धमकाने के कार्य तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
आपको बता दें कि, USCIRAF अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (IRAF) के तरफ से बनाई गई एक स्वतंत्र और अमेरिकी सरकार सलाहकार संस्था है।