बरेली ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: पुलिस ने IMC नेता ताज़िम के पैर में मारी गोली
उत्तर प्रदेश के बरेली में “आई लव मोहम्मद” मुहिम को लेकर हुए बवाल के बीच पुलिस की कार्रवाई और तेज़ हो गई है। मंगलवार को पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के ज़िला अध्यक्ष ताज़िम को गिरफ्तार करने के दौरान पैर में गोली मार दी।
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान ताज़िम ने देसी कट्टे से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और उसके पैर में चोट लगी। ताज़िम को पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी मनुष्य पारीक ने बताया कि ताज़िम मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान का करीबी है। उसके खिलाफ पहले भी गैंगस्टर एक्ट और गौकशी जैसे मामले दर्ज रह चुके हैं।
गौरतलब है कि मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान को शनिवार को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
ताज़िम सहित 73 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मंगलवार को शमशाद, मोइन, ज़ाकिर कुरैशी, मेहताब, फैज़ान, अब्दुल नफ़ीस, गुड्डू अहमद, अयान, रईस, शेरू, हसन, कस्सान, अमान, मोहम्मद हरमैन रज़ा, नेमतुल्लाह और एक नाबालिग (15 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारियों पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं, CLA एक्ट, पीडीपीपी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
आपको बता दें कि, 26 सितंबर को जुमे की नमाज़ के बाद “आई लव मोहम्मद” पोस्टर लगाए जाने को लेकर बरेली में बवाल भड़क गया था। आरोप है कि पुलिस ने शांतिपूर्वक ज्ञापन देने पहुंचे लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसके बाद तनाव फैल गया।
इसके बाद से पुलिस लगातार मुस्लिम युवाओं और नाबालिगों को घरों से उठाने और उनकी संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई कर रही है।
राज्य सरकार का कहना है कि दंगों को भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, जबकि विपक्ष और मानवाधिकार संगठनों ने इस कार्रवाई को मुसलमानों के खिलाफ “सामूहिक सज़ा” बताया है।
बरेली का माहौल फिलहाल तनावपूर्ण है और शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।

