किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों के साथ रहीं हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हमने किसान आंदोलन के दौरान देखा और अब संसद के शीतकालीन सत्र में भी देख रहें हैं।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद में, खाद की लाइन लगने से होने वाली मौतों पर सवाल किया जिसका संबंधित मंत्री ने बड़ा ही अटपटा जवाब दिया।
इमरान प्रतापगढ़ी ने पूछा कि, 20 नवंबर 2022 को सिहोर के ढाबला में शिव नारायण मेडवा, 24 नवंबर 2022 को छतरपुर मध्य प्रदेश की बिजावर कृषि मंडी में दयाराम अहिरवार, बुंदलखंड में भोगीपाल और महेश कुमार बुनकर की मौत खाद की लाइन में लगने के कारण हुई।
खाद को लेकर इतनी लंबी लाइन हैं कि लाइन में लगे लगे ही इन लोगों की मौत हो गईं. तो बुंदलखंड और मध्य प्रदेश के पूरे इलाके में खाद की इतनी बड़ी क़िल्लत हैं कि लोग लाइनों में लगे लगे मर जा रहें हैं, इसको दूर करने के लिए सरकार के पास क्या प्लान हैं।
इसके जवाब में BJP के संबंधित मंत्री ने बड़ा ही अटपटा जवाब देते हुए कहा कि, सभी जगह पर किसान को राजनीति का केंद्र न बनाएं।
मंत्री के इस तर्कहीन जवाब पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि, अगर किसानों के मुद्दों पर बात करना राजनीति हैं तो हम हमेशा ऐसी ही राजनीति करेंगे।