Journo Mirror
भारत

जोधपुर के सूरसागर में देर रात हुआ सांप्रदायिक तनाव, हिंदुत्ववादियों ने मुसलमानों की दुकानों और संपत्तियों में लगाई आग

राजस्थान के जोधपुर शहर में बीते दिनों बच्चों के झगड़े ने सांप्रदायिक रंग ले लिया जिसके बाद हिंदुत्ववादियों ने जमकर मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों में तोड़फोड़ की।

तनाव का मुख्य केंद्र सूरसागर था, जहां 3 दिन पहले क्रिकेट खेल रहे 10-12 साल के बच्चों के बीच हुई मामूली लड़ाई ने वहां के लोगों, खासकर मुसलमानों को डर के साये में रात गुजारने पर मजबूर कर दिया, जिसकी वीडियो फुटेज से साफ पता चलता है कि दंगाइयों ने जबरन हिंसा फैलाने की कोशिश की है।

रात में गिरफ्तारी के नाम पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घरों में जबरन डंडों से तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप हैं।

जानकारी के मुताबिक़, 15-17 साल के नाबालिग लड़कों के साथ साथ 65-70 साल के बुजुर्गों को भी पीटा गया। खौफ का आलम यह था कि मोहल्ले के अंदर बनी मस्जिद में भी फज्र (सुबह की नमाज़) के वक्त सिर्फ 10-12 लोग ही मौजूद थे।

सूरसागर के लोगों का कहना है कि उग्रवादी पुलिस की मौजूदगी में आए थे, उन्होंने दुकानों में आग लगा दी, ट्रैक्टर जला दिया और पुलिस की मौजूदगी में मुसलमानों के घरों पर पथराव किया।

इस तनाव में मुसलमानों को पीटा गया और उनके कारोबार को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद भी पुलिस उग्रवादियों के बजाय पीड़ित मुसलमानों पर ही कार्रवाई कर रही है। अब तक करीब 40-50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वही क्षेत्रवासियों कहना है कि ये पूरा तनाव जो बच्चों से शुरू हुआ था, उसे कहीं और मोड़ दिया जा रहा है जिसमें ईदगाह से जुड़े गेट की बात हो रही है लेकिन ऐसा नहीं है, ईदगाह और मंदिर का मामला अलग है, दोनों धार्मिक स्थल हैं जो की बहुत पुराने है, और ईदगाह का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

(यह स्टोरी नाज़िम हसन ने लिखी है, लेखक स्वतंत्र पत्रकार है)

Related posts

Leave a Comment