कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद जब मध्य प्रदेश पहुंचा तो भोपाल से भाजपा सांसद एवं मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी हिजाब को लेकर सवाल खड़े किए. जिसपर कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने उनको करारा जवाब दिया।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि अगर हिजाब पहनना हैं तो अपने घरों में पहनो बाहर स्कूलों में नहीं।
जिसपर कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने पलटवार करते हुए कहा कि “यह देश गांधीवादी विचार और संविधान से चलता आया हैं और उसी से चलेगा. इस देश में आपसी भाईचारा हमेशा बना रहेगा।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हिजाब केवल मदरसे और घर में पहले वाले बयान पर @wasiiyc का पलटवार कहा "स्कूटर चलाने के लिए होता है ब्लास्ट के लिए नहीं".#HijabRow pic.twitter.com/LTNWsa0zXI
— Zakiya Khan ✋ (@ZakiyaKINC) February 18, 2022
बरसाती मेढक की तरह जो चुनावी मुद्दे आप उछाल रही हैं. हिंदू मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश न करें. भाजपा के नेता कितने भी उल्टे सीधे बयान दे दे लेकिन उत्तर प्रदेश से अपना सूपड़ा साफ़ होने से नहीं बचा पाएंगे।
मोहम्मद वसीम ने आगे कहा, मोहतरमा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आपको बता दू जिस स्कूटर का उपयोग आपने ब्लास्ट करने के लिए किया था वह स्कूटर चलाने के लिए होता हैं ब्लास्ट के लिए नहीं।