Journo Mirror
भारत

कांग्रेस ने ज़ारी किया प्रधानमंत्री मोदी का रिपोर्ट कार्ड, मॉब लिंचिंग और पत्रकारों के खिलाफ़ दर्ज़ हुई FIR का नहीं किया ज़िक्र

कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 महीने का रिपोर्ट कार्ड ज़ारी किया है, जिसमें बताया गया है कि यह सरकार 13 जगहों पर विफल साबित हुईं है।

यह रिपोर्ट कार्ड कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म की चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत की तरफ़ से ज़ारी किया गया है।

हालांकि इस रिपोर्ट कार्ड की जमकर आलोचना हो रहीं है क्योंकि सुप्रिया श्रीनेत ने इस रिपोर्ट कार्ड में ना तो मॉब लिंचिंग की घटनाओं का ज़िक्र किया है और ना ही मुस्लिम पत्रकारों के खिलाफ दर्ज़ हुई एफआईआर का ज़िक्र किया है।

सुप्रिया श्रीनेत के मुताबिक़, आज नरेंद्र मोदी की सरकार बने हुए ठीक 1 महीना हो गया है, इस एक महीने में जम्मू कश्मीर में 3 आतंकी हमलों में 8 सैनिक और 10 नागरिक शहीद हो गये और जलपाइगुड़ी में भीषण रेल हादसा हुआ।

NEET में धांधली, पेपर लीक, UGC NET पेपर लीक, CSIR NET परीक्षा स्थगित, NEET PG परीक्षा स्थगित, आटा, दल, दूध महँगा हुआ, टोल टैक्स 15% बढ़ा, CNG का दाम बढ़ा, रुपया में ऐतिहासिक गिरावट, विदेशी निवेश (FDI) 43% नीचे गिरा।

बेरोज़गारी ने 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा, मणिपुर अभी भी जल रहा है. लेकिन नरेंद्र मोदी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता वो तो मॉस्को में मस्त हैं।

इस रिर्पोट कार्ड में सभी मुद्दों का जिक्र हुआ लेकिन मुस्लिम समुदाय को टार्गेट करके की जा रहीं मॉब लिंचिंग, बुल्डोजर कार्रवाई और मुस्लिम पत्रकारों के खिलाफ दर्ज़ हो रहीं एफआईआर का एक बार भी नाम नहीं लिया गया।

अब सवाल यह उठ रहा है कि, क्या कांग्रेस के लिए मुसलमानों की मौत और प्रताड़नादेश का मुद्दा नहीं है? या फिर मुसलमान कांग्रेस के लिए सिर्फ़ वोट बैंक बनकर रह गया है।

Related posts

Leave a Comment