दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को करारी हार दी।
एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी मेम्बर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सुरेश की जीत से कांग्रेसियो में एक बार फिर से खुशी की लहर दोड़ पड़ी है।
स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को बराबर वोट मिली जिसके बाद मामला फस गया लेकिन उसके बाद टाॅस करके फैसला किया गया जिसमें कांग्रेस के सुरेश विजय रहें।
एसडीएमसी चुनाव में कांग्रेस की जीत पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि “केजरीवाल जी आपके पास दिल्ली में 62 विधायक,3 राज्य सभा सांसद,मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी की फौज है फिर भी आप हमारे कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश जी को SDMC में मेम्बर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में नहीं हरा पाए, अब दिल्ली में यहाँ से आपकी उल्टी गिनती की शुरुआत है।
केजरीवाल जी आपके पास दिल्ली में 62 विधायक,3 राज्य सभा सांसद,मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी की फौज है फिर भी आप हमारे.@INCIndia के उम्मीदवार सुरेश जी को SDMC में मेम्बर standing committee के चुनाव में नहीं हरा पाए, अब दिल्ली में यहाँ से आपकी उल्टी गिनती की शुरुआत है।॥.@OfficialSdmc pic.twitter.com/llscpizkM1
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त ) (@duttabhishek) June 17, 2021
अभिषेक दत्त का कहना है कि केजरीवाल जी आप अपने सरकारी प्रभाव से व्यवस्थाओं को मैनेज कर सकते हैं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं।