Journo Mirror
India Politics

कांग्रेस ने SDMC स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जीता, अभिषेक दत्त बोले- यहाँ से केजरीवाल की उल्टी गिनती शुरू

दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को करारी हार दी।

एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी मेम्बर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सुरेश की जीत से कांग्रेसियो में एक बार फिर से खुशी की लहर दोड़ पड़ी है।

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को बराबर वोट मिली जिसके बाद मामला फस गया लेकिन उसके बाद टाॅस करके फैसला किया गया जिसमें कांग्रेस के सुरेश विजय रहें।

एसडीएमसी चुनाव में कांग्रेस की जीत पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि “केजरीवाल जी आपके पास दिल्ली में 62 विधायक,3 राज्य सभा सांसद,मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी की फौज है फिर भी आप हमारे कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश जी को SDMC में मेम्बर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में नहीं हरा पाए, अब दिल्ली में यहाँ से आपकी उल्टी गिनती की शुरुआत है।

अभिषेक दत्त का कहना है कि केजरीवाल जी आप अपने सरकारी प्रभाव से व्यवस्थाओं को मैनेज कर सकते हैं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं।

Related posts

Leave a Comment