Journo Mirror
भारत

दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में बम धमाका DRDO वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया ने किया, मिडिया ने इंडियन मुजाहिदीन पर धमाके के आरोप लगाए थे

राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुआ बम धमाका वैसे तो कम तीव्रता का था. लेकिन जिस हिसाब से उसको अंजाम दिया गया था उस हिसाब से सबने सीधे इंडियन मुजाहिदीन पर शक जाहिर किया था।

जांच एजेंसियों के शक जाहिर करने पर भारतीय मिडिया ने इस धमाके के तार तुरंत इंडियन मुजाहिदीन से जोड़ने शुरु कर दिए थे।

लेकिन जब आतंकी को पकड़ा गया तो न तो वह इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य था और न ही मुसलमान. बम धमाके को अंजाम देने वाला आरोपी DRDO का वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया था।

भारत भूषण कटारिया ने अपनें पड़ोस में रहने वाले वकील को निशाना बनाने के लिए इस धमाके को अंजाम दिया था. यह ब्लास्ट 9 दिसम्बर को हुआ था।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया हैं कि भारत भूषण कटारिया घर से भी बम बनाने का काफी सामान मिला. आरोपी धमाके वाले दिन 2 बैग लेकर कोर्ट के अंदर गया था।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ ज़ारी हैं. खबर हैं कि आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश भी की हैं।

Related posts

Leave a Comment