Journo Mirror
भारत

उत्तराखंड: मजारों से 10 गुना ज्यादा “मंदिर” अवैध तरीके से फॉरेस्ट लैंड पर बने हैं

उत्तराखंड में फॉरेस्ट लैंड पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाकर मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा हैं, आरोप लगाया जाता हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोग अवैध मजार बनाकर लैंड जिहाद कर रहें हैं।

राज्य के वन विभाग द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक़, फॉरेस्ट लैंड पर लगभग 300 अवैध मंदिर और आश्रम बने हैं जबकि 35 के आसपास अवैध मजार और मस्जिद पाई गईं हैं इसके अलावा नियमों का उल्लघंन करते हुए दो गुरुद्वारे भी बनाए गए हैं।

टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि जमीन जिहाद को समाप्त करने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जबकि वन विभाग के सर्वेक्षण से पता चला है कि गढ़वाल क्षेत्र के चार प्रमुख इलाके गढ़वाल सर्कल, भागीरथी सर्कल, शिवालिक सर्कल और यमुना सर्कल में 155 अनधिकृत मंदिर, दो गुरुद्वारे और 10 मजार हैं. कुमाऊँ क्षेत्र में लगभग 115 अनधिकृत मंदिर हैं।

इस सर्वे से यह साफ़ हो चुका हैं कि कथित लैंड जिहाद के नाम पर मुसलमानों को बदनाम करने वाले खुद अवैध मंदिर निर्माण कर रहें हैं।

वॉलंटियर अगेंस्ट हेट के नेशनल कन्वेनर डॉक्टर मेराज हुसैन के मुताबिक़, अभी कुछ दिन पहले सुधीर चौधरी ने बहुत ज़ोर शोर से एक एजेंडा आधारित फेक न्यूज़ चलाया और उसको नाम दिया “लैंड जिहाद”।

जहां बताया गया उत्तराखण्ड में फारेस्ट लैंड पर मज़ार बना ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया जा रहा है. TOI में छपी ये न्यूज़ बताती है की फारेस्ट सर्वे में मज़ारो से क़रीब 10 गुना ज़्यादा मंदिर अवैध तरीक़े से फारेस्ट लैंड पर बने है. इसलिए यह साफ़ हो जाता है कि प्रोपेगंडा आधारित न्यूज़ जनता का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने और पार्टी विशेष के एजेंडा को बल देने के लिए चलाई जाती है, जो की सीधे तौर पर अपराध है।

Related posts

Leave a Comment