राजधानी दिल्ली में भू माफिया फिर से पैर पसारने लगे हैं जिसके कारण दिल्ली की भोली भाली जनता को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
ताज़ा मामला करावल नगर के चांद बाग इलाक़े का हैं जहां पर खाली पड़ी 5 हज़ार गज सरकारी जमीन पर भू माफिया प्रताप सिंह और रविंद्र ने कब्ज़ा कर लिया हैं तथा यह लोग इस ज़मीन को बेंच रहें हैं।
आरोप हैं कि, इन लोगों ने इलाक़े की सारी सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया हैं, जिसको यह लोग गरीबों को बेच कर उनका बेवकूफ बना रहें हैं. तथा ये लोग इलाक़े को लोगों को भी डराते और धमकाते हैं।
इलाक़े के लोगों ने इस मामले की जानकारी राज्यपाल से लेकर ज़िला अधिकारी तक की हैं, लेकीन उच्च पदों पर बैठे लोगों की मिली भगत के कारण इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं हैं।
इलाक़े के लोगों का कहना है कि, हमारे यहां अस्पताल, पार्क और बारातघर नहीं हैं इसलिए सरकार इस ज़मीन को भू माफिया से छुड़ाकर, यहां पर सरकारी अस्पताल बनवाएं ताकि इलाक़े के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिल सकें।