Journo Mirror
भारत

डेनमार्क: मिस्र और तुर्की दूतावास के सामने जलाया गया कुरान ए पाक, पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार हुआ क़ुरान का अपमान

यूरोपीय देशों में मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ कुरान ए पाक को जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं, स्वीडन के बाद अब डेनमार्क में भी खुलेआम कट्टरपंथियों ने पवित्र कुरान का अपमान किया हैं।

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में बीते मंगलवार को कट्टरपंथियों ने पुलिस की मौजूदगी में मिस्र और तुर्की दूतावास के सामने पवित्र कुरान का अपमान किया और उसको जलाया गया।

इस घटना के बाद से पूरी दुनिया के मुसलमान काफ़ी गुस्से में हैं तथा स्वीडन और डेनमार्क के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहें हैं।

आपको बता दें कि, पिछले एक हफ्ते में क़ुरान ए पाक के अपमान की यह तीसरी घटना हैं, बीते दिनों कुरान के अपमान के विरोध में इराक में प्रदर्शनकारियों ने बगदाद स्थित स्वीडिश दूतावास को भी आग लगा दी थीं।

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा हैं कि डेनिश अधिकारी लगातार इसकी अनुमति दे रहे हैं, जो दिखाता है कि वह परिणामों की गंभीरता नहीं देख सकते।

इसके अलावा बहरीन, इराक़ और मुस्लिम देशों के समूह ओआईसी ने भी इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज़ कराया हैं।

Related posts

Leave a Comment