Journo Mirror
भारत

बनारस विश्वनाथ मंदिर के महंत ने किया बड़ा खुलासा, बोले- काशी में मंदिर तोड़कर होटल बनाए जा रहें है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बनारस विश्वनाथ मंदिर के महंत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बनारस विश्वनाथ मंदिर के महंत ने कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर अब काशी विश्वनाथ मॉल हो गया, यहा मंदिर तोड़कर होटल बनाए जा रहे हैं।

द वायर की आरफा खानम शेरवानी से बातचीत करते हुए महंत राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि “काशी के अंदर मंदिर तोड़कर होटल बनाए जा रहे हैं इस कॉरिडोर में तीन होटल हैं 250 से 300 कमरे के, 350 दुकानें निकाली गई हैं, इसलिए अब काशी विश्वनाथ मॉल हो गया मंदिर नहीं।

मंदिर के सारे विक्रय तोड़कर उसके मूल स्थान से हटा दिए. जबकि हमारी धार्मिक मान्यता हैं जो काशी में 33 कोटि देवता यहां पर भगवान शिव से अनुमति लेकर बसे थे।

दिनेश चौहान के अनुसार “भाजपा ने धर्म का मर्म नहीं समझा बल्कि सिर्फ़ ‘धर्म का व्यापार’ किया है “काशी में मंदिर तोड़कर होटल बनाये जा रहे हैं
अब वो काशी विश्वनाथ मॉल हो गया है, मंदिर नहीं।” बनारस विश्वनाथ मंदिर के महंत राजेंद्र तिवारी ने कहा क्योंकि वो काशी कोरिडोर बनने से असहमत है।”

Related posts

Leave a Comment