हिंदू काउंसिल यूनाइटेड किंगडम (UK) के डॉयरेक्टर अनिल भनोट ने मुसलमान और इस्लाम धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की हैं. जिसके बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही हैं।
अनिल भनोट ने ट्वीटर पर इस्लामोफोबिक ट्विट करते हुए कहा था कि, इस्लाम एक दुष्ट और हिंसक धर्म हैं और मुस्लिम समुदाय के लोग शैतान हैं।
अनिल भनोट के इस्लामोफोबिक ट्विट दोआ मुस्लिम ने शेयर करते हुए लिखा हैं कि “अनिल भनोट को इंटरफेथ वर्क के लिए एक OBE मिला लेकिन वह इस तरह की बातें ट्वीट करता है. “इस्लाम एक हिंसक धर्म है”. “इस्लाम एक बुरी नकल है, यह दूसरों को जीने नहीं देगा”. “इस्लाम इंसानियत के खिलाफ है”।
So the Director of Hindu Council UK (@hindu_counciluk) @anilbhanot received an OBE for Interfaith Work but tweets things like this…
“Islam is a violent religion”
“Islam is a bad copy, it won’t let others live”
“Islam is against humanity”#Islamophobia pic.twitter.com/R0lndpBEeB— DOAM (@doamuslims) February 23, 2022
आपको बता दे कि अनिल भनोट हिंदू काउंसिल के ट्रस्टी भी हैं. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन में रहने वाले हिंदुओ का सरकार के साथ संबंध स्थापित करने तथा ब्रिटेन के सभी धर्मों के बीच आपसी विचारों को बढ़ाना हैं।
अनिल भनोट के बयानो की रजनीश कश्यप ने निंदा करते हुए कहा हैं कि, उनके बयानों से हमारा और हिंदू काउंसिल का कोई संबंध नहीं हैं. हम सभी समुदायों के साथ काम करना चाहते हैं।
लेकिन अनिल भनोट के मुस्लिम विरोधी बयानों पर हिंदू काउंसिल ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की हैं।