Journo Mirror
भारत

हज यात्रा के लिए निकले फार्म, 20 दिसम्बर 2023 तक भरे जायेंगे, दिल्ली हज कमेटी ने की विशेष पास्पोर्ट काउंटर की व्यवस्था

दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन मोहतरमा कौसर जहां द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशों के तहत हज बैतुल्लाह 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 04 दिसंबर 2023 से आरंभ कर दी गयी है और 20 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी।

हज आवेदन पत्र हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जा सकता हैं. दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां के विशेष प्रयास एवं रुचि से इस वर्ष हज बैतुल्लाह 2024 के लिये जाने का इरादा रखने वाले, ऐसे व्यक्ति जिनके पास अभी तक पासपोर्ट नहीं है, उनके लिए भारत सरकार के सहयोग से दिल्ली स्थित हज मंजिल में एक विशेष पासपोर्ट फॉर्म काउंटर की व्यवस्था की जाएगी जहां नया पासपोर्ट बनवाने या पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन किया जा सकता है उन्होंने बताया कि ऐसे हज प्रार्थी के लिये समय पर पासपोर्ट उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हज आवेदकों के पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है जो हज आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथी या उससे पहले का जारी किया होना चाहिए और जिसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिये।

ऑनलाइन हज आवेदन पत्र भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन की दो खुराक का प्रमाण पत्र और ग्रृप लिडर के बैंक खाते का कैंसल चेक होना भी आवश्यक है।

एक ग्रृप में अधिक से अधिक 4 प्रार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, पिछले वर्षों की तरह, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं बिना महरम के अकेले आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।

दिल्ली स्टेट हज समिति, हज मंजिल, आसिफ अली रोड, नई दिल्ली में पिछले वर्षों की तरह कार्यालय समय के दौरान ऑनलाइन फॉर्म भरने और जमा करने की सुविधा जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी कार्यालय के फोन नंबर 011-23230507 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment