Journo Mirror
भारत

हरियाणा: होडल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, बुजुर्ग का हाथ टूटा

हरियाणा के हालात इन दिनों बद से बदतर होते जा रहें हैं आए दिन मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा हैं, ताज़ा मामला होडल का हैं जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी।

बीते 2 अगस्त को बजरंग दल के लगभग 20-25 सदस्यों ने अलवर होटल में 55 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल रज्जाक एवं एक अन्य युवक पर हमला कर दिया, हमले में रज्जाक का हाथ टूट गया और गंभीर चोटे भी आई।

साकरस गांव के स्थानीय मौलाना साबिर के मुताबिक, हमलावरों ने अब्दुल रज्जाक को उस वक्त बेरहमी से पीटा जब वह होटल के अंदर थे. कथित तौर पर हमलावरों ने हमले के दौरान रज्जाक को अपमानजनक गालियां भी दीं।

पीड़ित अब्दुल रज्जाक का कहना हैं कि, वह एक होटल में दोपहर का भोजन बनाने के लिए जा रहा था तभी उसका सामना लगभग 25-30 लोगों से हुआ जो खुद को बजरंग दल का सदस्य होने का दावा कर रहे थे।

उन्होंने मुझे बेरहमी से पीटा और मुझे ‘कटवा’ कहकर पुकारा, हैरानी की बात यह है कि लगभग 35 हिंदू जो मेरे परिचित थे, उन्होंने इस घटना को देखा, लेकिन उनमें से किसी ने भी मेरी मदद करने का प्रयास नहीं किया. इससे मुझे बहुत दुख हुआ।

रज्जाक के बेटे मोहम्मद अनीस के मुताबिक़, भीड़ के पास तलवार और देशी पिस्तौल समेत कई खतरनाक हथियार थे।

Related posts

Leave a Comment