Journo Mirror
भारत राजनीति

कोविड मीटिंग को सार्वजनिक करने पर भड़के PM मोदी, तो “आईपी सिंह” बोले “जनता को मूर्ख समझना बंद कीजिए।

बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में सभी मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को कई सुझाव दिए। मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए से हो रही थी।

वैसे तो मीटिंग में कई निर्णायक फैसले लिए गए लेकिन कई कारणों से ये मीटिंग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

मीटिंग में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना सम्बोधन शुरू किया तब उन्होंने इसका प्रसारण सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें टोकते हुए कहा कि “ये हमारे परंपरा और प्रोटोकॉल के खिलाफ हो रहा है की कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग का लाइव प्रसारण करे। ये उचित नहीं है”।

इसपर केजरीवाल ने अपनी गलती मांगते हुए प्रधानमंत्री से माफी मांगी। साथ ही कहा कि इसका आगे से ख्याल रखा जाएगा। इसपर मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सफाई दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफाई में कहा है कि उन्हें कभी ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था संबोधन को लाइव नहीं कर सकते।

इस मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना भी कर रहे हैं। लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत में ऐसा क्या है जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने लिखा है कि “CM-PM मीटिंग में कॉंफिडेंशियल कैसा? कोरोना पर इंतजाम की बात हो रही है, अरविन्द केजरीवाल जी को पता है लोग मरेंगे तो भाजपा किस को दोषी बनाएगी, बन्दे ने साफ कर दिया की केंद्र ही हत्यारा है। दूसरी तरफ देश को भी बता दिया की मेरे पास ऐसी सिचुएशन के लिए प्लान है। फँस गए ढाढ़ी वाले बाबा।”

 

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि
“फकीर ज्ञान दे तो सीधा प्रसारण..
फकीर को कोई ज्ञान दे तो प्रोटोकाल का उल्लंघन..
‘जनता को आप मूर्ख समझना बंद कीजिए।”

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1385579650194149376?s=19

Related posts

Leave a Comment