गुजरात नगरपालिका चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) ने मोडासा नगरपालिका की 12 में से 9 सीटों पर कब्जा कर लिया है।
ओवैसी की पार्टी मोडासा में कांग्रेस को पछाड़ते हुए सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप में उभरी है। ओवैसी गुजरात नगरपालिका चुनाव को लेकर काफ़ी सक्रिय थे जिसका नतीजा उनकी पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन है।
गुजरात नगरपालिका चुनावो की गिनती अभी ज़ारी है तथा कांग्रेस की हालत लगातार कमज़ोर होती जा रही है ओवैसी की पार्टी का उभार कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है।
पत्रकार पंकज झा ने चुनाव नतीजों पर चुटकी लेते हुए कहाँ कि गुजरात में कांग्रेस की बैंड बज गयी ओवैसी की पार्टी के उभार ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है।
गुजरात चुनाव की जीत से गदगद ओवैसी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है तथा जल्द ही तमिलनाडु का दौरा भी करेंगे।