तथाकथित सेक्युलर सरकार के राज़ में पुलिसकर्मियों ने नफरत का नया नमूना पेश किया हैं, मामला झारखंड का हैं जहां पुलिसकर्मियों ने नाबालिग मुस्लिम बच्चों की पिटाई कर दी।
घटना रांची के हिंदपीड़ी थाने की बताई जा रहीं हैं, एक मदरसे के कुछ बच्चें पुलिस थाने के सामने से गुज़र रहें थे इसी दौरान बच्चों ने मस्ती में पुलिस पर टीप्पणी की तो गुस्साए पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी।
मुंसिफ टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, पीड़ित हुजैफा इम्तियाज़ का कहना है कि, हम 8-9 मदरसे के बच्चें मक्का मस्जिद से किसी के घर पर कुरान पढ़ने जा रहें थे, इसी बीच हम हिंदपीड़ी थाने के सामने से गुज़र रहें थे तो मैने अपने दोस्तों से कहा बदमाशी मत करना यहां पर मामू लोग रहते हैं।
यह सुनकर एक सर हमारे पास आते हैं और गाली बकते हैं कि हमें मामू कहते हो, वह गर्दन पकड़कर हमें थाने ले गए और पीटने लगें और हमारी गर्दन पकड़कर उठा दिया।
पीड़ित की गर्दन में नाखूनों के भी निशान लगें गए थे, इसके अलावा बीच बचाव कर रहें एक अन्य बच्चें की भी पुलिसकर्मियों ने पिटाई की हैं।
आरोप है कि, पुलिस वालों ने बच्चों को अपशब्द कहते हुए कहा कि टोपी वाले सभी आतंकवादी होते हैं और थाने में मौजूद एक आदमी ने गाली देते हुए कहा और मारो इनको।
पीड़ित बच्चों के परिवार ने आरोपी पुलिसकर्मी और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।