Journo Mirror
भारत

जम्मू-कश्मीर: खुद पर फ़र्ज़ी आतंकी हमला करवाने के लिए 2 भाजपा नेता गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से जम्मू कश्मीर पुलिस ने 2 भाजपा नेता और उनके 2 अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि उन दोनों भाजपा नेताओं ने खुद पर फ़र्ज़ी आतंकी हमला होने की कहानी रची ताकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और उन्हें लोग दूर दूर तक जाने।

पुलिस ने कल दोनों भाजपा नेताओं इशफाक अहमद और बशारत अहमद और उनकी सुरक्षा में लगे दोनों पुलिस अधिकारियों को ज़िला अदालत में पेश किया। जहां पूछताछ के बाद जज ने दोनों को चारों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

पिछले शुक्रवार की शाम को दोनों भाजपा नेताओं ने दावा किया कि उनके ऊपर एक अज्ञात हमलावर ने हमला किया और उनपर कई राउंड फायरिंग की जिसमें उनमें से एक के कंधे पर चोट आई।

शुरुआत में पुलिस ने ये माना कि उनके अंगरक्षक पुलिस की बंदूक से ग़लती से गोली चल गई और उनमें से एक को चोट आ गयी। पुलिस ने इस सिलसिले में ट्वीट भी किया था।

कुपवाड़ा पुलिस ने 16 तारीख को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि “PSO द्वारा ग़लती से कार में गोली चल गई जो कि भाजपा नेता को लगी और दूसरे PSO ने डर के मारे गोली चलाई। इशाक को हल्की चोट लगी है। लोगों से अपील है कि वे आतंकी हमले की अफवाह न फैलाएं। ”

पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि ये एक सुनियोजित तरीके से तैयार किया गया फ़र्ज़ी आतंकी हमला था। जिसे इनलोगों ने खुद करवाया था।

इशफाक अहमद भाजपा जिला अध्यक्ष के मोहम्मद शफी मीर के बेटे हैं।

भाजपा ने शफी मीर और उनके बेटे और बशारत अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है साथ ही पार्टी को एक अंदुरुनी जांच के आदेश भी दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment