भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाकर और उसका फ़ायदा उठाकर जन्मी आम आदमी पार्टी की गिनती आज उन्हीं पार्टियों में होने लगीं है जिनके विरुद्ध आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थीं।
राजनीति में भ्रष्टाचार को खत्म करना, जनलोकपाल लागू करना, राजनीति को गंदगी से साफ करना आम आदमी पार्टी का मकसद था. लेकिन आज आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल इन सब वादों को भूल चुके हैं।
अरविंद केजरीवाल के भाषण का एक अंश “कोई आपको पैसे दे तो ले लेना मना मत करना लेकिन वोट हम देना” बहुत प्रमुख था।
लेकिन आज गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भी पैसे बाटने का आरोप लग रहा हैं।
साफ-सुथरी राजनीति का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी पर पंजाब और गोवा में पैसे बांटने का आरोप किसी और ने नहीं बल्कि किसी वक्त आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के करीबी रहें वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने लगाए हैं।
आशुतोष ने ट्विट करते हुए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया हैं कि “एक समय में जनता से पैसे माँगने वाली आम आदमी पार्टी जिस कदर गोवा और पंजाब चुनावों में पैसे फेंक रही है वो हैरतअंगेज़ है।”
एक समय में जनता से पैसे माँगने वाली @AamAadmiParty जिस कदर गोवा और पंजाब चुनावों में पैसे फेंक रही है वो हैरतअंगेज़ है ।
— ashutosh (@ashutosh83B) December 23, 2021