बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन की न्यायिक जाँच की मांग की है साथ में उन्होंने शहाबुद्दीन की अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की मांग की है।
श्री मांझी ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,गृह मंत्री अमित शाह जी,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी,मा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि सीवान के पुर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन मरहूम के निधन की न्यायिक जाँच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए”।
माननीय प्रधानमंत्री.@narendramodi जी,गृह मंत्री @AmitShah जी,दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी,मा.मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि सीवान के पुर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन मरहूम के निधन की न्यायिक जाँच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 3, 2021
शहाबुद्दीन के निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है ट्विटर ट्रेंड के माध्यम से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है लोगों का कहना है कि षड्यंत्र के तहत शहाबुद्दीन को मारा गया है।
जेल में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल प्रशासन के द्वारा दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद लगातार उनकी तबियत बिगड़ती गई और शनिवार को निधन हो गया।
शहाबुद्दीन की लाश फिलहाल दिल्ली सरकार के कब्जे में है केजरीवाल सरकार उनकी लाश परिवार को देने से इंकार कर रही है। लेकिन अब शहाबुद्दीन के समर्थन में लोग आ चुके है तथा केजरीवाल सरकार पर लाश देने का दबाव बना रहे है।