Journo Mirror
भारत

जुनैद-नासिर हत्याकांड: मोनू मानेसर की गिरफ़्तारी को लेकर पीड़ित परिवार का धरना दूसरे दिन भी ज़ारी

जुनैद और नासिर की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार पिछले दो दिन से कब्रिस्तान में ही धरने पर बैठा हैं।

पीड़ित परिवार की मांग हैं कि, जब तक नासिर और जुनैद के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. क्योंकि जब उदयपुर में कन्हैया की हत्या हुई थीं तो उसके आरोपियों को 1 घंटे में पकड़ लिया गया था लेकीन हमारे केस में ऐसा नहीं हो रहा हैं।

धरने पर बैठे मोहम्मद जावेद का कहना हैं कि, जब तक मोनू मानेसर को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक मैं यहां से नहीं हटूंगा. उसको गिरफ्तार करके फांसी की सजा देनी चाहिए।

आपको बता दें कि, घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का 8-10 लोगों ने अपहरण कर बेरहमी से पीटा तथा बोलेरो कार में जिंदा जलाकर मार दिया था।

इस मामले को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं, आरोप हैं कि पिटाई के बाद जुनैद और नासिर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया था जहां से पुलिस ने उनको भगा दिया।

Related posts

Leave a Comment