कर्नाटक में बकरीद से पहले कानून व्यवस्था खराब न हो इसके लिए मंत्री प्रियांक खड़गे ने अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी हैं तथा पुलिस को भी ऐसे लोगों से सख़्ती से निपटने का आदेश दिया हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक के सूचना व जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में सख़्त आदेश देते हुए कहा है कि, अगर बजरंग दल और गौ रक्षक वाले लोग कानून अपने हाथ में लेते हैं तो उन लोगों को पीटकर जेल के अंदर डाल दो।
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मंत्री प्रियंक खड़गे ने पुलिस को साफ आदेश दिया है कि किसी भी संगठन के लोग जानवर लाने और ले जाने वालों को परेशान करे तो उसको जेल में डालो।
कोई भी कानून को अपने हाथ मे नही ले सकता, अगर किसी के पास सही कागज़ात नही है तो पुलिस कार्रवाई करेगी, अगर कोई संगठन कुछ करता है तो उसको जेल में डाला जाए।
आपको बता दें कि, बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि अगर कोई जहर उगलता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, मैं बिना वजह सांप्रदायिक दंगे नहीं चाहता।