Journo Mirror
भारत

कटिहार: बिजली कटौती का विरोध कर रहें प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोलियां, दो मुस्लिम युवकों की मौत

बिहार में कानून और इंसाफ के राज का दावा करने वाली महागठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहीं हैं, इस वक्त खराब बिजली व्यवस्था बहुत बड़ी समस्या बनती जा रहीं हैं।

कटिहार जिले में खराब बिजली व्यवस्था को लेकर बीते बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. मांग नहीं माने जाने पर प्रदर्शनकारी ग्रामीण अचानक से आक्रोशित हो गए।

जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. आरोप हैं कि इस दौरान कई लोगों को गोली भी लगीं हैं जिनमें से दो की मौत हो गईं हैं।

डॉक्टर ने भी गोली लगने की पुष्टि की है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर स्थिति सामान्य करने में लगे हुए हैं।

पत्रकार मीर फ़ैसल ने घटना से संबंधित एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, बिहार के कटिहार में बिजली कटौती का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चला दीं, जिससे खुर्शीद आलम (34) की मौके पर ही मौत हो गई. दावा किया गया कि सोनू शाह और नियाज़ आलम की हालत गंभीर है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोगों को गोली लगीं हैं।

इस मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना हैं कि, बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं।

हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं, दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे, यह एक शर्मनाक हादसा है, बिहार पुलिस की कारवाही को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मंत्री ने जायज़ कहा और पीड़ित पर “बदमाशी” का इल्ज़ाम लगा दिया, ग़रीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की माँग करें तो उन पर गोली चला दो? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय और “सिक्यूलरिज्म”, ऐसे हराया जाएगा भाजपा को?

Related posts

Leave a Comment