Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में दलित समुदाय के 6 महीने के बच्चे की मौत

हिंदुस्तान में आएं दिन पुलिसिया जुल्म की दिल दहला देने वाली दास्तां सुनने को मिलती हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश का हैं जहां पर पुलिस की लाठी लगने से 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के गधाई गांव में मंगलवार को करैरा-भितरवार मार्ग पर सड़क बनाने को लेकर हुए विवाद बढ़ने पर पुलिस के लाठीचार्ग से 6 महिने के बच्चे की मौत हो गईं।

गधाई गांव में सड़क निर्माण के दौरान जब पाइप लाइन डाली गया तो जाटव समाज के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

जाटव समाज के लोगों का कहना हैं कि इस पाइप लाइन से बारिश का पानी उनके घर व खेतों में आ जाएगा. जिसके बाद निर्माण कार्य में लगे लोगों से विवाद हो गया।

विवाद बढ़ा तो ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जिनको हटाने के लिए फोर्स बुलाई गई। पुलिस फ़ोर्स ने वहा पर लाठी चार्ज कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप हैं कि पुलिस की लाठी एक मासूम बच्चे को लग गई जिससे उसकी मौत हो गई।

Related posts

Leave a Comment