Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रोफ़ेसर लक्ष्मण की अपील, बोले- किसी भी दंगाई और नफ़रती को वोट मत देना, वरना पछताने के लिए कुछ नहीं बचेगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया हैं ऐसे में तमाम बुद्धिजीवी और सोशल एक्टिविस्ट यूपी की जनता को बार-बार सचेत कर रहें हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने भी उत्तर प्रदेश के लोगों से दंगाई और नफ़रती लोगों को वोट नहीं देने की अपील की हैं।

उत्तर प्रदेश के औरेया में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर लक्ष्मण यादव ने कहा कि “यूपी चुनाव में बहुत कुछ दाव पर है. दाव पर किसी और का कुछ हो न हो, मगर आपके आपने बच्चों का भविष्य दाव पर ज़रूर है. इसलिए हमारी अपील है कि किसी दंगाई, नफ़रती को वोट न दीजिएगा. वरना पछताने के लिए भी कुछ नहीं बचेगा. वह देखिए, जिसे आपको देखने नहीं दिया जा रहा।”

प्रोफेसर लक्ष्मण यादव के अनुसार “हमारे बच्चों के हाथों से शिक्षा और रोज़गार छीनकर उनको साम्प्रदायिक नफ़रत देकर उन्हें दंगाई बनाया जा रहा है. क्या यह सब यूँ ही आप होते रहने देंगे? हम इसके ख़िलाफ़ हैं, इसलिए बोलते रहेंगे।

अगर अपने बच्चों का भविष्य बचाना चाहते हैं तो उनकी शिक्षा के लिए लड़िए. अगर आपके बच्चे बिना शिक्षा के ही रह गए तो नफ़रती लोग आपके बच्चों को दंगाई बनाके इस्तेमाल कर फेंक देंगे. इसलिए सब काम बाद में, पहले शिक्षा।

Related posts

Leave a Comment