भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है पहले शहरों तक सीमित कोरोना वायरस अब गावों में भी कहर बरपा रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में हालात लगातार बिगड़े जा रहे है अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी अभी भी एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन एक हफ्ता ओर बढ़ा दिया है। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए महिला कांग्रेस ने “ऑक्सीजन सेवा” की शुरूआत की है।
दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहाँ है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों की हम ऑक्सीजन सेवा के जरिए मदद करेंगे।
अमृता धवन के अनुसार “ऑक्सीजन सेवा” की पहल से हम उन सभी लोगों को मदद मुहैया कराएगें जो कोरोना महामारी से जूझ रहें हैं।
अमृता धवन ने हेल्पलाइन नंबर ज़ारी करते हुए कहाँ है कि अगर किसी को भी ऑक्सीजन की जरूरत हो तो तुरंत हमें 7042263699 पर व्हाट्सएप करें। हम आपकी सहायता के लिए हर पल तत्पर हैं।