Journo Mirror
India

मंदसौर: सरकारी कॉलेज में कपड़े बदल रहीं छात्राओं की वीडियो बनाई, ABVP नगर मंत्री समेत 3 छात्र गिरफ्तार

मंदसौर ज़िले के भानुपुरा स्थित एक शासकीय कॉलेज में आयोजित ‘युवा उत्सव’ कार्यक्रम के दौरान बड़ी शर्मनाक घटना सामने आई है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के कपड़े बदलने के समय कुछ छात्रों ने चोरी-छिपे मोबाइल से उनकी फोटो और वीडियो बना ली।

सूत्रों के अनुसार, कॉलेज के रूम नंबर 10 में छात्राएं कपड़े बदल रही थीं, तभी कुछ छात्रों ने मोबाइल से फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर ली। जैसे ही छात्राओं को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य से शिकायत की।

कॉलेज की प्राचार्य प्रीति पंचोली ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की और कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126, 135 और 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार किए गए छात्रों में एबीवीपी नगर मंत्री का नाम भी शामिल है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

मामले को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने एबीवीपी और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा —

“शिक्षा के मंदिर में इस तरह की शर्मनाक घटनाएं एबीवीपी और भाजपा की कथनी-करनी की पोल खोलती हैं। जब खुद एबीवीपी के पदाधिकारी ऐसे मामलों में फंसे हों, तो भाजपा की नारी सम्मान की बातें सिर्फ दिखावा लगती हैं।”

आपको बता दें कि मामले की जांच जारी है, पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related posts

Leave a Comment