Journo Mirror
India

मौलाना सज्जाद नोमानी ने दी राहुल गांधी को बधाई, बोले- चुनावी फर्जीवाड़ा उजागर करना एक साहसिक कदम है

वरिष्ठ इस्लामी विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी नदवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर देश में बड़े पैमाने पर हुए कथित चुनावी फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए बधाई और आभार व्यक्त किया है।

पत्र में मौलाना नोमानी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा “वोट चोरी” के मुद्दे पर छह महीने की लगातार जांच के बाद सामने लाए गए तथ्य सराहनीय हैं।

महादेवपुरा का उदाहरण देते हुए उन्होंने डुप्लीकेट वोटर, फर्जी पते, थोक पंजीकरण, जाली पहचान पत्र और फॉर्म 6 के दुरुपयोग को चुनावी ईमानदारी पर संगठित हमले के रूप में बताया।

मौलाना नोमानी ने लिखा, “आपका यह कदम सिर्फ एक राजनीतिक रुख नहीं, बल्कि संविधान और तिरंगे की रक्षा का मजबूत उदाहरण है। इससे चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को निष्पक्ष कार्रवाई का स्पष्ट संदेश जाता है।

आपके लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प से हर वह नागरिक प्रेरित होता है, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में विश्वास करता है।”

उन्होंने राहुल गांधी से अपील की कि इस मिशन को आगे बढ़ाया जाए ताकि हर मतदाता को यह भरोसा हो सके कि उसका वोट ईमानदारी से गिना जाएगा। अंत में उन्होंने इस “लोकतंत्र की सेवा” के लिए राहुल गांधी और उनकी टीम को एक बार फिर बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment