उत्तर प्रदेश में नाइंसाफी किस क़दर हावी होती जा रही हैं, यह बीते दिनों मेरठ में मुस्लिम युवक के साथ हुई मार पिटाई की घटना से देखा जा सकता हैं, पीड़ित का आरोप हैं कि, पुलिस वालों ने तीन बार मेरी शिकायत फाड़ी थीं।
जानकारी के मुताबिक़, 26 सितंबर 2023 को साहिल नाम का मुस्लिम युवक अपनी बहन के साथ मेरठ के NAS कॉलेज में फीस जमा कराने गया था. जैसे ही वह कॉलेज में घुसा तो वहां पर कुछ लड़कों ने साहिल के ऊपर धार्मिक टिप्पणी की।
साहिल ने जब उनको धार्मिक टिप्पणी करने से मना किया तो कुछ लोगों ने उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें पूरी वारदात को देखा जा सकता हैं।
इस घटना के बाद पुलिस की कार्यवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहें हैं, पीड़ित युवक के पिता के मुताबिक़ “हमने जो शिकायत लिखी थी वह FIR में नहीं आया. हमने तीन बार शिकायत लिखी और बार-बार पुलिस वाले उसे बदलवाते रहे. पुलिस वालों ने तीन बार हमारी शिकायत फाड़ दी थीं. फिर चौथी बार में उन्होंने शिकायत ली।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने साहिल की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज़ करके एक आरोपी सौरव उर्फ गुड्डू को गिरफ़्तार कर लिया हैं।