झारखंड का माहौल ख़राब करने के लिए कुछ लोगों ने मुसलमानों के पवित्र धर्म ग्रंथ को जला दिया हैं, जिसके बाद से इलाक़े में तनाव का माहौल हैं।
घटना जामताड़ा के फतेहपुर बाजार इलाके की हैं, कुछ कट्टरपंथियों ने मस्जिद से निकालकर धार्मिक ग्रंथ को करीब 300 मीटर दूर एक खेत में ले जाकर आग के हवाले कर दिया हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दोनों समुदायों के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी हैं।
मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने संयम से काम लिया और जले हुए धार्मिक ग्रंथ के अवशेषों को दफनाने के लिए अपने साथ लेकर चले गए।
लोगों का कहना है कि, इस इलाके में यह पहली घटना है, यहां के लोग आपस में एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर मुहब्बत के साथ रहते हैं।
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी आलोक कुमार का कहना है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।